© Spark PR India
City Reporter. As part of the ‘Wall Art Festival’ being organized by the French Embassy in India, French muralist Fabien Posse (popularly known as Mr. Posse) is creating live wall art in Jobner village of Rajasthan from 13 to 15 November. He is painting on 7 to 10 walls here. He has done this work earlier in Brazil as well. Posse works on mythology and myths. This project is based on both benevolent and horrific popular mythology related to Goddess Kali. This festival in Rajasthan is being organized by Alliance Française, Jaipur.
सिटी रिपोर्टर। भारत में फ्रांसीसी दूतावास की ओर से आयोजित किए जा रहे ‘वॉल आर्ट फेस्टिवल’ के तहत फ्रांसीसी म्यूरलिस्ट फेबियन पोस (मिस्टर पोस के नाम से प्रसिद्ध) 13 से 15 नवंबर तक राजस्थान के जोबनेर गांव में लाइव वॉल आर्ट बना रहे हैं। वे यहां 7 से 10 दीवारों पर चित्र बना रहे हैं। वे पहले ब्राजील में भी यह कार्य कर चुके हैं। पोस पौराणिक कथाओं व मिथकों पर काम करते हैं। यह प्रोजेक्ट देवी काली से जुड़ी उदारवादी व भयानक, दोनों प्रकार की लोकप्रिय पौराणिक कथाओं पर आधारित है। राजस्थान में इस फेस्टिवल का आयोजन एलायंस फ्रांसेस, जयपुर की ओर से किया जा रहा है।
©Dainik Bashkar, 15 Nov 2022.