जयपुर । फ्रेंच भाषा और संस्कृति अब गुलाबी शहर के लोगों के लिए पहले से कहीं अधिक सुलभ होगी। भारत में एलायंस फ्रांसेस नेटवर्क के 15वें केंद्र, जयपुर के एलायंस फ्रांसेस (Alliance Francaise) का उद्घाटन जवाहर कला केंद्र में एक सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, भारत में फ्रांस के एम्बेसेडर, एचई इमैनुएल लेनैन, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, जयपुर की गौरवी कुमारी, मानवाधिकार कार्यकर्ता, अरुणा रॉय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।